किसान यूनियन अंबावता के नगर कार्यालय का उद्घाटन

किसान यूनियन अंबावता के नगर कार्यालय का उद्घाटन



आज दिनांक 24,1,2020 खालापार किदवई नगर में भारतीय किसान यूनियन (अ) के नगर कार्यलय का  उद्घाटन जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम द्वारा फीता काटकर किया गया वही नगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी ने और क्षेत्र के किसानों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जिसमें नगर कमेटी का गठन किया गया



1, नगर उपाध्यक्ष इस्लाम उर्फ खन्ना


2, कोषाध्यक्ष रोशन सिद्दीकी


3, नगर महासचिव साजिद अली हैदरी


4, नगर सचिव खालिद हुसैन


5,आशिक अली  अध्यक्ष वार्ड न0 21
पद  नियुक्त किए गए


  नगर कार्यालय पर किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद सालम ने सभी किसानों से अपील की आने वाली 20 फरवरी को दिल्ली सांसद भवन का घेराव  किया जाएगा सभी किसानों से अपील है ज्यादा से ज्यादा तादाद में जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबावता जी का साथ दें


 उपस्थित लोगों में 
 जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम नगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी शाहिद नेता जिला सचिव जिला उपाध्यक्ष शमीम खान  निजाम पठान फुरकान अली पुनीत सुमित ठाकुर गगन पाल शकील अहमद मोहम्मद नसीम मलिक अमजद अली मोहम्मद हारून दिलशाद अहमद अब्दुल अजीज शादाब मलिक तालिब हुसैन मोहम्मद इरशाद मोहम्मद शमीम शेर अली मोहम्मद शाहनवाज मोहम्मद दानिश रईस राजेश शर्मा पुनीत  जमील अहमद  आबिद